India-Myanmar Border के निकट 30 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

India-Myanmar Border के निकट 30 लाख रुपये की हेरोइन जब्त, एक व्यक्ति गिरफ्तार

मिजोरम के चंपई जिले में 30.10 लाख रुपये की हेरोइन जब्त कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। असम राइफल्स ने एक बयान में यह जानकारी दी। बयान के मुताबिक, असम राइफल्स ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए राज्य पुलिस के सहयोग से रविवार को भारत-म्यांमा सीमा के निकट जोटे गांव में एक अभियान चलाया और 43 ग्राम हेरोइन जब्त की।

बयान में बताया गया कि एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है और ऐसा माना जा रहा है कि आरोपी इसे म्यांमा से तस्करी कर लाया था। आइजोल में शनिवार को 325.3 ग्राम हेरोइन जब्त की गई थी, जिसकी कीमत 2.27 करोड़ रुपये है।

इसके साथ ही तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया गया था। असम राइफल्स ने बताया कि शनिवार को एक अन्य अभियान में लॉन्ग्तलाई जिले के वासेकी थाना क्षेत्र के पारवा गांव में बीस गोली वाली एक मैगजीन जब्त की गई।

Leave a Reply

Required fields are marked *